
मीनाक्षी मिश्रा
Uptoday न्यूज
जनपद अमेठी । एक ओर योगी सरकार सरकारी जमीन को भू माफियाओं से मुक्त कराने की बात करती है वहीं कुछ भूमाफिया ऐसे भी हैं जो प्रशासन के संरक्षण में लगातार अपात्र होते हुए भी सरकारी जमीन कब्जा करते जा रहे हैं। इनकी दबंगई इतनी है कि ये प्रशासन को भी हमवार करते हैं और उसी का धौंस दिखाकर लगातार सरकारी जमीन कब्जा करते जा रहे हैं। और तो और इनकी दबंगई इतनी बाकी ग्रामीणों को मार पीट के भगाकर उनकी भी जमीन कब्जा करने का प्रयास करते हैं। प्रशासन मूकदर्शक बना तमाशाबिन है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं ग्राम सी चहदरा बियसिया थाना अमेठी निवासी मायाराम सुत जगदेव की । जो बेहद गरीब तबके से संबंधित है । जिसको उसी गांव के मनोज कुमार द्वारा मार पीट कर वा बलात्कार में फंसाने की धमकी देकर घर से बेघर किया जा रहा है इस कार्य में वह ए डी एम से लेकर एस डी एम सभी उच्च अधिकारियों का सहारा ले रहा है। विदित हो कि मनोज कुमार जो कि उसी गांव का निवासी है उसके द्वारा लेखपाल की आख्या रिपोर्ट के अनुसार गाटा संख्या 379 बंजर भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है। इसके अलावा वह ग्राम सभा की पूरी जमीन पर अवैध कब्जा करने की नीयत से माया राम को मारपीट कर वा फर्जी बलात्कार में फंसाने की धमकी देकर गांव से भगा रहा है। प्रशासन का शैतेला व्यवहार केवल मायाराम के लिए है क्योंकि बेहद गरीब है। मनोज कुमार रसूखदार परिवार से होने के चलते प्रशासन की मिलीभगत से सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहा है। वर्तमान प्रशासन भू माफियाओं की संरक्षक नजर आ रही है।