
वैदिक मन्त्रोंउच्चारण के साथ विधि विधान से माँ सरस्वती का पूजा अर्चना कर बसंत पंचमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ अमेठी शिक्षण संस्थानों में मनाया गया ।
uptoday न्यूज
रवि भूषण मिश्र
जनपद अमेठी । आज संगीता सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल नियर रामलीला मैदान अमेठी सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में प्रबंध निदेशक अरविन्द कुमार – कल्लू सिंह उद्योगपति अमेठी, उदय नारायण सिंह प्रधानाचार्य के नेतृत्व में धूमधाम से बसंत पंचमी के पावन पर्व पर बच्चों के साथ समस्त अध्यापक और प्रबंधक के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया।मुख्य पुजारी के रूप में गायत्री परिवार से सविता कविता दो लोगों ने विधि विधान से पूजन – अर्चन करवाया मां सरस्वती की चित्र पर प्रबंधक उप-प्रधानाचार्य एवं सभी अध्यापक अध्यापिका माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये ।
वहीं प्रतीक्षा किंडर ज्वाय प्ले स्कूल मथुरा पुरम सोनारी कला टीकरमाफ़ी शिक्षा क्षेत्र भादर में अध्यक्ष मथुरा प्रसाद पाण्डेय व सु श्री सुनीता पाण्डेय प्रधानाचार्या एवं विपिन किशोर तिवारी उपप्रधानाचार्य व शुभाष द्विवेदी जनरल मैनेजर के नेतृत्व में वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर पुष्प माल्यार्पण कर हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।
जिस अवसर पर सम्बंधितों नें वेहद ख़ुशी जाहिर किया हैं।