
आर आर सी सेंटर, सामुदायिक शौचालय एवं इंटरलॉकिंग के साथ – पात्र लाभार्थियों को जल्द ही आवास सुविधा मुहैया करवाया जायेगा – माधुरी देवी शिक्षक शिव कुमार प्रधान प्रतिनिधि ।
रवि भूषण मिश्र
Uptoday न्यूज
जनपद अमेठी । मीडिया टीम के पहुंचने पर सवाल के जबाब में ग्रामीणों समेत ग्राम पंचायत सदस्यों एवं सुश्री माधुरी देवी ग्राम प्रधान एवं उनके शिव कुमार शिक्षक प्रतिनिधि व वेहद करीवी शोनू तिवारी निवासी ग्राम पंचायत भावल पुर एवं तुफैल खां प्रधान प्रतिनिधि ग्राम पंचायत चंडेरिया विकास खण्ड थाना क्षेत्र संग्रामपुर तहसील एवं जनपद अमेठी नें बड़ा बयान जाहिर किया कि – पंचायत का विकास युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है। पंचायत राजनैतिक द्वेष – भावना के चलते प्रतिद्वंदी विपक्षियों की गहरी चाल करार दिया है। मिडिया टीम के…
सवाल के जबाब में प्रधान प्रतिनिधि तुफैल खां नें बताया ऊँगली उठाना विरोधियों का कार्य हों गया हैं। कार्य योजना में शामिल कर बजट मिलने पर मस्जिद से सामुदायिक शौचालय तक जमील, रईस, साफिया, हामिद वुद्धि अली, असताक अली, इस्तियाक खां की नाली निर्माण हों जाने से हमेशा – हमेशा की समस्या से जल्द निजात मिल सकती हैं सम्बंधित अधिकारियों उचित वजट के रहते विकास कार्य सम्भव हैं अभी मनरेगा भुगतान लम्बे समय से हुवा नहीं हैं सरकार की कार्य रवैया समझ के बाहर प्रतीत होती हैं।
तुफैल खां, शिव कुमार प्रधान प्रतिनिधि व शोनू तिवारी चर्चित भाजपा नेता नें बताया – स्वच्छ भारत मिशन के अनतर्गत आर आर सी सेंटर लगभग जल्द ही मानक के अनुरूप गुड़वत्ता युक्त बनकर तैयार होगा । कूड़ा गाड़ी अपने कार्य के प्रति खरा उतरता है।
पंचायत के प्रत्येक पुरवो में इंटरलाकिंग, बैठने के लिए सार्वजनिक सिटिंग वेंच बजट उपलब्धता रहते लगवाई जा सकती हैं , स्ट्रीट लाईटें लगवाई गई है।पंचायत सहायक की नियुक्ति करवाई गई है।
महाकुम्भ तीर्थंधाम प्रयागराज, रामलला राम जन्म भूमि अयोध्या धाम दर्शन के अवसर वेहद ख़ुशी जाहिर किया हैं।
भावलपुर सामुदायिक शौचालय मानक के अनुरूप पूर्णतया चालू करवा दिया गया चालू हों गया हैं।
विद्यालय का कायाकल्प करवाया गया है।सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत सचिवालय पूर्णतया चालू है। अमृतसरोवर जल्द ही तैयार कर पर्यटक स्थल के रूप में जल्द ही विकसित करवाया जायेगा।नल रिपेरिंग एवं रिवोर मानक के अनुरूप गुणवत्ता युक्त करवा दिया गया है।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल नल योजना जल्द ही घर -घर, हर घर पहुंच रहीं है जों कि पूर्ण कर चालू कर चालू करवा दिया जायेगा।कुछ संपर्क मार्ग बनवाये गये है। जल निकासी के लिए पक्की नाली, नाला निर्माण कार्य करवाया गया है। शेष पेंडिंग कार्य बजट मिलते ही जल्द ही मानक के अनुरूप पूरा करवा दिया जाएगा।अंत्योष्टि स्थल, खेल मैदान एवं बारात घर बनवाये जाने की मांग सम्बंधित आला अधिकारियों, शासन प्रशासन एवं ब्लॉक प्रमुख, विधायक, सांसद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला से किया हैं।
पात्र आवास लाभार्थी को पात्रता के आधार पर प्रत्येक को जल्द ही आवास मुहैया करवा दिया जायेगा।