
रवि भूषण मिश्र
Uptoday न्यूज
अमेठी । डॉ अजय मिश्रा चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर – रामगंज जनपद अमेठी पुत्र श्री रामनाथ मिश्रा पूर्व प्रवक्ता श्री हनुमंत इंटर कॉलेज धम्मौर अमेठी पूर्व चर्चित अनुशासित विद्यालय के नेतृत्व में पुत्री के 9 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनकी प्रतिमा पर पुष्प – माल्यार्पण कर नमन किया /एवं प्रत्येक वर्ष की भांति वृद्ध आश्रम जनपद अमेठी एवं सुल्तानपुर में विशाल कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया जिसके क्रम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर रामगंज जनपद अमेठी में लगभग डेढ़ सौ महिला – पुरुष,गरीब गरीब असहाय बुजुर्गों को उच्च गुणवत्ता के कंबल वितरण के साथ उचित जलपान व्यवस्था भी करवाया गया।कंबल पाकर जरूरतमंदो पात्र व्यक्तियों के चेहरे पर मुस्कान आई – लाभार्थियों ने शुभाशीष भी दिया।
मीडिया के सवाल के जवाब में डॉक्टर अजय मिश्रा एवं रामनाथ मिश्र पूर्व प्रवक्ता नें बताया भीषण ठंड में गरीबों जरूरतमंदों को राहत के लिए चाहे कंबल वितरण हो या फिर किसी भी प्रकार के जरूरतमंद को आवश्यकता अनुसार मदद कर देने से इंद्रियों को सुकून, दिल को अमन चैन मन को करार मिलता है।