
सुश्री अनीता जी शिक्षिका का हुआ चयन एडुलीडर अमेठी के पद पर ।
रवि भूषण मिश्र
Uptoday न्यूज
अमेठी। मीडिया टीम के पहुंचने पर सवाल के जबाब में श्रीमती अनीता जी शिक्षिका कार्यरत जगदीश पुर प्रथम परिषदीय विद्यालय जनपद अमेठी को ऐडूलीडर – जों कि बच्चों को सतत नये आयाम आधारित की आधुनिक शिक्षा प्रदान कराये जाने का चयन किया गया है।
जो वास्तव में नये आयाम आधारित की निरंतर शिक्षा सेवा दे रहीं हैं।
स्वजनों ने वेहद ख़ुशी जाहिर किया हैं।