
भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा कामता प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में – पूज्य श्री आचार्य श्याम शंकर मिश्र – भोले महाराज जी
रवि भूषण मिश्र
Uptoday न्यूज़
संग्रामपुर। ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत कुटिया मंड़ौली में श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन आचार्य श्री कथा व्यास पूज्य श्री आचार्य श्याम शंकर मिश्र – भोले महाराज जी – सद्गुरु
पीठाधीश्वर विवेक आचार्य अयोध्या धाम श्रीमद् भागवत कथा वाचक एवं मुख्य यजमान कामता प्रसाद मिश्र एवं सावित्री देवी व रमाशंकर मिश्र संग पारिवारिक जनों कृष्ण देव मिश्र – अग्रज भाई एवं ग्रामीणो – स्वजनों ने हर्षोल्लास के साथ कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ हर्षोल्लास से निकाली गई।
कलश यात्रा में पीताम्बर वस्त्र धारी एवं धवल वस्त्र धारण कर, बच्चे,युवतियाँ – महिलाओ एवं युवकों श्रद्धालुओ नें भजनों पर नाचते गाते थिरकते हनुमान मंदिर खौसी का पुरवा, बादू का पुरवा, मेंहदा ठेंगहा मिश्ररौली बदलापुर होते हुए आगे बढ़ रहे थे। कलश यात्रा की समाप्ति के बाद प्रवाचन पंडित व्यास जी महाराज ने कहा कि कलश में देवताओं का वास होता है इसे उठाने वाला सभी पापों से मुक्त हो जाता है।
इसलिए इसमें सब की सहभागिता होनी चाहिए।श्री व्यास जी महाराज ने श्रीमद् भागवत के महात्म पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य के दैहिक, दैविक और भौतिक पापों को नष्ट करती है यह मोक्ष दायिनी कथा है। प्रवचन में भक्त जनों को गणेश महिमा और कथा श्रवण से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया ।
मुख्य यजमान नें कथा प्रवाचक का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
रमाशंकर मिश्र व आशीष मिश्रा नें कार्यक्रम के सम्बन्ध में बताया 13 फ़रवरी वृहस्पतिवार को भव्य कलश यात्रा के उपरांत दो बजे से शाम 6 बजे तक कथामृत वर्षा प्रारम्भ होकर 20 फ़रवरी 2024 को यज्ञ – पूर्णाहुति एवं हवन,21 फ़रवरी शुक्रवार को विशाल महाप्रसाद भंडारा ब्रम्हभोज 3 बजे से आप सभी के आगमन तक सादर स्नेह आमंत्रित किया हैं।
मुख्य यजमान श्री कामता प्रसाद मिश्र एवं श्रीमती सावित्री मिश्रा व श्री रमाशंकर जी नें अपने स्व. पितरो एवं बड़े भईया – श्री कृष्ण देव मिश्र एवं श्री मती कमलेश कुमारी व जगदीश प्रसाद मिश्रा सतीश मिश्रा का अतुलनीय सहयोग करार दिया है।
इस अवसर पर स्थानीय कथा वाचक आचार्य व्यास सुभाष चंद्र तिवारी शांडिल्य जी,पुष्पराज सिंह , पं शिव शंकर पाण्डेय,सतीश – गुड्डू मिश्रा ओम प्रकाश पाण्डेय घुरहा टिकरी, विनोद मिश्र, पिंटू तिवारी,कुलदीप शुक्ला, एडवोकेट विभव – विपुल तिवारी,गायत्री पाण्डेय, शिव दुलारे यादव,उदय भान कल्लू सिंह, शोनू पाण्डेय – भावी ग्राम प्रधान,, भोले मिश्रा, माधव मिश्रा,रोहित शुक्ला कटेहती प्रतापगढ़,पूणेन्द्र मिश्रा, प्रदीप कुमार, आशीष मिश्रा, वृजेश कुमार, देवेंद्र कुमार, जीतेन्द्र कुमार, शुभम, प्रियांशू, ऋषभ, अर्पित,उत्कर्ष, कार्तिकेय – आयुष, विराज मिश्रा, श्रीमती सीमा मिश्रा आराधना, शान्ती देवी, सुश्री मधु मिश्रा सुश्री रेखा,श्री मती पूजा, वंदना, नन्दिनी, अनिका मिश्रा एवं समस्त मिश्र परिवार समेत तमाम क्षेत्रीय प्रतिष्ठित संभ्रान्त, श्रद्धालु जन मौजूद रहे।