
रवि भूषण मिश्रा
Uptoday न्यूज
आकर्षक शुक्ला कांग्रेस ब्लॉक प्रमुख नें लापरवाही पर सम्बंधितों को फटकार लगाते हुए विकास कार्य युद्ध स्तर पर करवाने का दिया आश्वावासन ।
अमेठी । विकासखण्ड कार्यालय भेटुआ सभागार में सीखो सिखाओ फाउण्डेशन एवं इण्डिया एजूकेशन कलेक्टिव के द्वारा विकासखण्ड स्तरीय शैक्षिक कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें शुमार ब्लाक प्रमुख माननीय आकर्ष शुक्ला, श्री कुँवर विक्रम सिंह प्रतिनिधि खण्ड विकास अधिकारी, श्रीमती प्रभावती सिंह प्रतिनिधि महिला व बाल विकास परियोजना, श्री मनीष कुमार प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत, श्री संतोष यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी शिक्षा विभाग , स्वास्थ्य विभाग से डा० अभिमन्यु चिकित्सा अधीक्षक, ग्राम पंचायत प्रधान, सहित सीखो सिखाओ फाउण्डेशन एवं इण्डिया एजूकेशन कलेक्टिव के एक्टिव प्रतिनिधि विनय,अनीश, अवनीश, आदि उपस्थित रहे।
संस्था के समन्वयक विनय जी ने संस्था के कार्यो व उद्देश्यों के बारें में जानकारी देते हुये बताया कि- विद्यालय प्रबन्धन समितियों व अभिभावकों की नियमित बैठक का उद्देश्य पूर्ण आयोजन और ग्राम पंचायत के साथ समन्वयन स्थापित करना इन प्रयासों में प्रमुख हैं। इन समितियों को आवश्यक सहयोग देने के साथ ही संस्था, समुदाय में सीखने के उद्देश्य, महत्व एवं आवश्यक्ता के बारें में एक सामूहिक दृष्टिकोण को विकसित करने का भी प्रयास कर रही है। साथ ही विकास खण्ड के परिषदीय विद्यालयों की वर्तमान स्थिति से सभी को अवगत कराते हुये कहा कि परिषदीय विद्यालय समुदाय की पहली पसंद हों इसके लिये पंचायतराज, शिक्षा विभाग, महिला व बाल विकास विभाग व अभिभावकों को एक साथ मिलकर प्रयास करने की आवश्यक्ता है।
माननीय अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत शिक्षा समिति आकर्ष शुक्ला जी ने कहा की हमको लीक से हट कर अलग सोचने की आवश्यकता है तभी हम लोग कुछ बेहतर काम कर सकते है। प्रत्येक माह क्षेत्र पंचायत स्तर पर बैठकर हमे योजना और समीक्षा करना आवश्यक होगा तभी हम कमियों को पहचान कर निस्तारित कर सकेंगे । बैठक के दौरान अध्यक्ष जी के द्वारा निर्णय लिए गए कि 15 दिन के भीतर ब्लॉक के सभी विद्यालय में कायाकल्प के 19 पैरामीटर पूर्ण कराये जाए। विद्युतीकरण जिन 14 स्कूलों मे नहीं हो सका है उसके लिए विद्युत विभाग के (SDO) से तत्काल बात की गई । शिक्षक संकुल बैठक एक दिवस के लिये निर्धारित करने के लिये राज्य को प्रस्ताव दिया जाएगा। दिव्यांग शौचालय निर्माण 15 दिनों के अंदर तैयार कर सूचित करने के निर्देश दिये।सभी ग्राम प्रधान अपने विद्यालयों का नियमित भ्रमण करते हुए आवश्यकताओ की पहचान करे। बैठक मे सभी विभाग द्वारा योजना बनाकर क्षेत्र पंचायत को उपलब्ध कराई गई | अंत मे बैठक का समापन माननीय अध्यक्ष जी के उद्बोधन के साथ हुआ |सम्बंधितों समेत ट्रेनर समूह नें वेहद ख़ुशी जाहिर किया हैं।