
रवि भूषण मिश्र
Uptoday न्यूज
जनपद अमेठी
भागवत कथा श्रवण मात्र से समूल पापों का नष्ट हो जाता है – कामता प्रसाद रमाशंकर मिश्र मुख्य यजमान
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मंड़ौली – निकट जूनियर हाई स्कूल कुटिया में आयोजक कामता प्रसाद मिश्र सेवानिवृत – उपनिरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस एवं सावित्री देवी व रमाशंकर मिश्रा समाजसेवी एवं यश शेष श्रीमती उर्मिला मिश्रा के यहाँ चल रही संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन को प्रवचन कथा व्यास पूज्य आचार्य श्याम शंकर मिश्र – भोले जी महाराज ने कहा कि परिवार को बचाए रखने के लिए धैर्य व संयम की नितांत आवश्यकता होती है।
भक्ति के कोई उम्र सीमा नहीं होती प्रवचन में सती प्रसंग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी स्थान पर बिना बुलावा – आमंत्रण – निमंत्रण जाने से पहले इस बात का विशेष ध्यान जरूर रखना चाहिए कि जहां पर आप जा रहे हैं वहां आपका आपके इष्ट एवं गुरु का अपमान ना हो। यदि ऐसा होने की आशंका हो तो उसे उस स्थान पर कदापि नहीं जाना चाहिए – चाहे वह स्थान क्यों ना अपने जन्मदाता पिता का ही हो । सती ने अपने पिता पर पति को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए स्वयं को आग के हवाले – समर्पण कर दिया था। जिसका जीता जागता उदाहरण आज मिसाल बन गया है।
आगे शिव विवाह का प्रसंग सुनाते हुए बताया कि भगवान श्री राम हिंदू स्वाभिमान के प्रतीक माने जाते हैं। भगवान श्री राम – विष्णु के अवतार माने जाते हैं उनका संपूर्ण जीवन मर्यादा का पालन करने में बीत गया। इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम कहा गया है।
वामन अवतार, श्री राम अवतार, श्री कृष्ण अवतार, दही लूट एवं नन्द महोत्सव पर विस्तार से वर्णन करते हुए रसपान कराया। प्रवचन में ईश्वर को पाने के लिए मानव को उपासना करने के साथ ही गरीब असहायों की मदद करने की सलाह दी। मुख्य यजमान कामता प्रसाद एवं रमाशंकर के परिवारिक जनों – कुलदीप मिश्र पदासीन भारतीय सेना व वृजेश मिश्रा भारतीय सैनिक आशीष कुमार मिश्रा शुमार समाजसेवी नें क्षेत्र के चर्चित वरिष्ठ समाजसेवियों – राम अभिलाष – बेंचू तिवारी बिंद्रा प्रसाद शुक्ला हथकिला हरिश्चंद्र तिवारी कमलेश सिंह पूर्व ग्राम प्रधान कमासिन व बेहद करीबी महारानी गरिमा सिंह अमेठी जयप्रकाश द्विवेदी प्रधानाचार्य रणवीर रणंजय इंटर कॉलेज ठेंगहा समेत दर्जनों संभ्रान्तियों को आचार्य व्यास जी के हाथों द्वारा अंग वस्त्र यथा संभव द्रव्य दान कर सम्मानित करवाया गया।
मीडिया से मुख़ातिब होने पर मुख्य यजमान ने बातचीत के दौरान प्रेरणा स्रोत के सम्बन्ध अपने पूर्वजों – पितरो स्वर्गीय ऋषि राम मिश्र एवं यश: शेष श्रीमती रामपती जी व स्व.अयोध्या प्रसाद मिश्र को करार दिया है।

आयोजक परिवार नें अग्रज कृष्ण देव मिश्र सेवानिवृत सी बी सी आई डी मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं श्री मती कमलेश कुमारी व जगदीश प्रसाद मिश्र, श्रीमती सुशीला देवी व सतीश कुमार मिश्र, चंद्रेन्द्र प्रकाश मिश्र – राम जी राजस्व लेखपाल, भोला वृजेंद कुमार माधव मिश्रा के पारिवारिकजनों पर अपार भरोसा एवं अतुलनीय सहयोग जताया हैं।
श्रद्धालुओ – श्रोताओं ने कथा का अंतरात्मा – तहे दिल से रसपान किया आज की कथा समाप्त होने के बाद व्यासपीठ गद्दी की आरती उतारी गई।
श्रद्धालुओं में महाप्रसाद वितरित किया गया। एवं लोक मंगल की नेक कामना की गई है।
जिस अवसर पर शिव शंकर पांडेय , विजय कुमार मिश्रा ,राजेंद्र सिंह , उदयभान , कल्लू सिंह , शिव दुलारे यादव , पूर्व प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज यादव ,पूर्व सै सैनिक जितेंद्र कुमार पांडेय प्रधानाध्यापक जूनियर हाई स्कूल मंड़ौली, अजय शोनू पाण्डेय चर्चित समाजसेवी, विपुल तिवारी , जितेंद्र मिश्रा छोटे गार्ड मिश्रौली , पुष्पराज सिंह , हनुमान प्रसाद मिश्रा, संदीप तिवारी प्रधान प्रतिनिधि शुकुलपुर सुपुत्र विद्यालंकर तिवारी , रसायन शास्त्र प्रवक्ता रणबीर राणनंजय इंटर कॉलेज अमेठी मनोज मिश्रा एवं बिंदेश्वरी प्रसाद दुबे स्थानीय भाजपा नेता, जगन्नाथ पाण्डेय जिला पंचायत सदस्य कपिल देव पाण्डेय कांग्रेस, सपा, बसपा सर्व दलीय पार्टी नेता समेत दूर दराज तिवारीपुर करनाईपुर शुकुलपुर मिश्रौली तुलापुर टीकरमाफी संग्रामपुर अमेठी प्रतापगढ़ रायबरेली सुल्तानपुर प्रयागराज समेत प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पधारे कई सैकड़ों श्रोताओं – श्रद्धालुओं से पंडाल खचाखच भरा रहा। जिस अवसर पर सम्बंधितों नें वेहद ख़ुशी जाहिर किया है ।