
रवि भूषण मिश्र
Uptoday न्यूज
तहसील अमेठी । प्रभात सिंह लेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष अमेठी निर्वाचित हुए। अपने निकटतम विरोधी – प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर देते हुए आठ मतों से अधिक मत पाकर विजयी घोषित हुए।
राजेश पाल तहसील मंत्री , सुश्री आकांक्षा सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी तहसील उपाध्यक्ष , पंकज कुमार गुप्ता तहसील उप मंत्री , अजय कुमार कोषाध्यक्ष तो वही प्रेम बहादुर यादव ऑडिटर पद पर निर्विरोध घोषित हुए।
नवनिर्वाचित तहसील लेखपाल संघ अध्यक्ष प्रभात सिंह ने मीडिया से मुख़ातिब होते हुए बताया कि राकेश कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष अमेठी , राजकुमार , रीता श्रीवास्तव एवं मानस शुक्ला , सद्दाम हुसैन के दिशा निर्देशानुसार आज हमारे यहां नई कार्यकारिणी तैयार हो गई है।
जिस अवसर पर संबंधित राजस्व लेखपालों ने बेहद खुशी जाहिर किया है।
जनार्दन मिश्रा पूर्व तहसील लेखपाल संघ अध्यक्ष अमेठी से मीडिया के बात चीत के दौरान बड़ा बयान जाहिर किया कि अपने अनुज प्रभात सिंह के अपने व्यक्तित्व – कृतित्व के चलते जिम्मेदारियां सौंपी गई है। नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता का शपथ ग्रहण किया और संकल्प लिया कि अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पारदर्शिता के साथ मजबूती से करेंगे।