
Uptoday न्यूज
जनपद अमेठी । आए दिन स्थलीय न्याय ना मिलने पर पीड़ित कोर्ट का दरवाजा खटखटाता है। ऐसे प्रकरण की लगभग बाढ़ सी आ गई है। सबसे बड़ी विडंबना है कि ऐसे प्रकरण में ज्यादातर अधिकारी द्वारा बिना जांच किए फाइनल रिपोर्ट लगा दी जाती है। किंतु पीड़ित दिनेश सिंह ने थाना प्रभारी पर विश्वास दिखाते हुए न्याय की आस लगाई है । पीड़ित दिनेश सिंह सुत हीरा सिंह निवासी ग्राम कन्नपुर मजरे पुन्नपुर थाना संग्रामपुर जिला अमेठी के साथ 1 दिसंबर 2024 को लगभग 12 बजे दिन में दवा लेने अमेठी जा रहा था जैसे आर आर पी जी कॉलेज अमेठी थाना अमेठी के सामने पहुंचा तो पीछे से आ रहे रविन्द्र प्रताप सिंह सुत संपति सिंह निवासी नेवादा कनू थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी ने पीड़ित की मोटर साइकिल के सामने आकर एकाएक रोक दिया और पीड़ित के साथ गाली गलौज करने लगे जब पीड़ित ने ऐसा करने से रोका तो आरोपी अपने एक साथी के साथ मिलकर पीड़ित को लात घूंसे वा डंडे से मारपीट कर गिरा दिया। जिससे पीड़ित बाईं ओर बाइक लेकर गिर पड़ा जिसके चलते प्रार्थी के हांथ वा पैर में चोट आ गई तथा पीड़ित से कहा कि थाने रिपोर्ट करने जाओगे तो जान से मार देंगे । प्रार्थी के हल्ला गुहार पर बृजेश कुमार सुत बृजलाल तथा अन्य लोगों की भीड़ देख कर आरोपी भाग गए। विपक्षी को पुलिस ने बैठाए रखा किंतु बाद में छोड़ दिया। पीड़ित का मेडिकल मजरूबी चिट्ठी बना कर अमेठी सीएचसी में कराया गया। जिसके पश्चात् पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हुए 173(4) bns में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट के आदेशानुसार अमेठी थाने में पीड़ित का मुकदमा बिना किसी लाग लपेट के दर्ज कर लिया गया। जिसके चलते पीड़ित ने उम्मीद लगाई है कि पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाएगी।