
Uptoday न्यूज
जनपद अमेठी। तहसील परिसर में अनेकों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वाहनों के रखरखाव के लिए कर्मी भी नियुक्त हैं। इसके बावजूद चोरों ने राजस्व निरीक्षक की बाइक पर ही हाथ साफ कर दिया है। वहीं मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अब तक पुलिस के हांथ खाली हैं । या यूं कहें कि पुलिस ने कार्यवाही को लेकर संजीदगी नहीं दिखाई है । मिली जानकारी के अनुसार रामयज्ञ यादव तहसील अमेठी में राजस्व निरीक्षक कल्याणपुर वा भादर के पद पर कार्यरत हैं। जिनकी बाइक संख्या 44AF 4158 तहसील परिसर से ड्यूटी के दौरान चोरी हो गई। इसके साथ ही डिक्की में रखे कुछ कागजात , साल , फीता आदि भी 8 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे चोर लेकर फुर्र हो गए। जिसके संबंध में अमेठी थाने में कानून गो द्वारा 11 जनवरी 2025 को लिखित तहरीर देकर अपराध संख्या 0009 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक राम चेत यादव द्वारा की जा रही है किंतु पीड़ित राजस्व निरीक्षक के अनुसार बाइक की बरामदगी के संबंध में अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है ।