
बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) लखनऊ, सेटेलाइट कैंपस टीकरमाफी अमेठी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में पहली बार सेपक टाकरा का साहस के सहयोग से दिया गया प्रशिक्षण
रवि भूषण मिश्रा
Uptoday न्यूज
जनपद अमेठी बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) लखनऊ, सेटेलाइट कैंपस टीकरमाफी अमेठी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन दिनांक 11 से 17 फरवरी तक किया जा रहा है। सोसाइटी फॉर एनिमल हेल्थ एग्रीकल्चर साइंस एण्ड ह्यूमैनिटी के सहयोग से शिविर के छठे दिन श्री एस पी सिंह सचिव सुल्तानपुर सेपक टाकरा व श्री आदर्श प्रताप सिंह(विवेकानंद यूथ अवॉर्डी) सचिव व कोच अमेठी सेपक टाकरा एसोसिएशन द्वारा सेपक टाकरा खेल, गोला फेंक व चक्का फेंक का खेल कराया गया जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। सेपक टाकरा एशियन गेम्स में सम्मिलित है जो पहली बार अमेठी के ग्रामीण अंचल में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में प्रशिक्षण दिया गया।
डॉ शंकर लाल प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) लखनऊ, सेटेलाइट कैंपस टीकरमाफी अमेठी ने कहा कि खेल, जीवन का एक अहम हिस्सा है. खेल से शारीरिक, मानसिक, और सामाजिक विकास होता है. खेलने से तनाव कम होता है और ऊर्जा का संचार होता है। खेल से टीमवर्क और नेतृत्व की भावना भी बढ़ती है।
इस शिविर में इंजी लालमणि कश्यप सदस्य, जिला युवा कार्यक्रम परामर्श दात्री समिति और संस्थापक सोसाइटी फॉर एनिमल हेल्थ एग्रीकल्चर साइंस एंड ह्यूमैनिटी ने कहा कि खेल में हार-जीत तो होती रहती है, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि आप कैसे खेलते हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी को मार्गदर्शन हमारा संस्थान करता रहेगा, साथ ही समाज को खेलों का महत्व बताने और इसके लिए युवाओं का मार्गदर्शन करने का प्रयास करते रहेंगे। जो बच्चे प्रदेश स्तर पर खेलना चाहते हैं वह खेल विभाग में पंजीकरण कराकर आगे बढ़ सकते हैं।
इस राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में श्री चंद्र पाल यादव समाज सेवी और साहस समन्वयक ने खेल विधाओं के बारे में बताया।
अंत में डॉ शंकर लाल ने आए हुए साहस टीम का आभार प्रकट किया।