
रवि भूषण मिश्र
Uptoday न्यूज
आर आर सी सेंटर एवं इंटरलॉकिंग के साथ पात्र लाभार्थियों को जल्द ही आवास सुविधा मुहैया करवाया जायेगा – विंन्दु देवी तिवारी ग्राम प्रधान
जनपद अमेठी। मीडिया टीम के पहुंचने पर सवाल के जबाब में ग्रामीणों समेत ग्राम पंचायत सदस्यों एवं विंन्दु तिवारी ग्राम प्रधान एवं उनके प्रतिनिधि एडवोकेट जगन्नाथ तिवारी व दयानन्द तिवारी वेहद करीवी निवासी ग्राम पंचायत गैरिक पुर – पंधौलीं विकास खण्ड भेंटुवा क्षेत्र तहसील एवं जनपद अमेठी ने बड़ा बयान जाहिर किया कि – पंचायत का विकास युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है। पंचायत राजनैतिक द्वेष – भावना के चलते प्रतिद्वंदी विपक्षियों की गहरी चाल करार दिया है। मिडिया टीम के…सवाल के जवाब में एडवोकेट जगन्नाथ तिवारी प्रधान प्रतिनिधि व दयानन्द तिवारी नें बताया स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आर आर सी सेंटर लगभग जल्द ही मानक के अनुरूप गुड़वत्ता युक्त बनकर तैयार होगा । कूड़ा गाड़ी अपने कार्य के प्रति खरा उतरता है।
पंचायत के प्रत्येक पुरवो में इंटरलाकिंग, बैठने के लिए सार्वजनिक सिटिंग वेंच बजट उपलब्धता रहते लगवाई जा सकती हैं , स्ट्रीट लाईटें लगवाई गई है। पंचायत सहायक की नियुक्ति करवाई गई है।
विद्यालय का कायाकल्प करवाया गया है। सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत सचिवालय पूर्णतया चालू है। अमृतसरोवर जल्द ही तैयार कर पर्यटक स्थल के रूप में जल्द ही विकसित करवाया जायेगा। नल रिपेरिंग एवं रिवोर मानक के अनुरूप गुणवत्ता युक्त करवा दिया गया है।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल नल योजना जल्द ही घर -घर हर घर पहुंच रहीं है जो कि पूर्ण कर चालू करवा दिया जायेगा। कुछ संपर्क मार्ग बनवाये गये है। जल निकासी के लिए पक्की नाली, नाला निर्माण कार्य करवाया गया है। शेष पेंडिंग कार्य बजट मिलते ही जल्द ही मानक के अनुरूप पूरा करवा दिया जाएगा। अंत्योष्टि स्थल, खेल मैदान एवं बारात घर, परिषदीय विद्यालय,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाये जाने की मांग सम्बंधित आला अधिकारियों, शासन प्रशासन एवं ब्लॉक प्रमुख, विधायक, सांसद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला एम एल सी शैलेन्द्र प्रताप सिंह सुल्तानपुर से किया है।
पात्र आवास लाभार्थी को पात्रता के आधार पर प्रत्येक को जल्द ही आवास मुहैया करवा दिया जायेगा।
राष्ट्रीय पर्व एवं महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर समस्त क्षेत्र वासियों एवं देशवासियों को ढेरों सारी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है। एडवोकेट जगन्नाथ तिवारी प्रधान प्रतिनिधि एवं दयानंद तिवारी बेहद करीबी ने बताया कि हमारे यहां पंधौली पुरवा में पक्की काली सड़क से अनिल के घर से होते हुए कालीचरण के घर तक लगभग डेढ़ सौ मीटर इंटरलॉकिंग सम्पर्क मार्ग अंडरग्राउंड नाली समेत तैयार करवा दी गई है
जो कि मानक के अनुरूप गुणवत्ता युक्त तैयार है। लगभग 220 मीटर इंटरलॉकिंग से बिजला तालाब तक पक्की नाली – नाला अंडरग्राउंड का निर्माण कार्य मानक के अनुरूप पारदर्शिता के साथ करवाया गया है। ग्रामीणों ने बेहद खुशी जाहिर किया है यह भी पंचायत गैरिकपुर में इतिहास के पन्नों पर लिखी जाएगी मौका मिला तो समय रहते अन्य विकास कार्य युद्ध स्तर पर करवाए जाएंगे।