
Uptoday न्यूज
अमेठी। आदर्श बालिका उच्च ,मा0 विद्यालय, राजेंद्र पुरम, अमेठी में मंगलवार को प्रतिष्ठित पत्रकार स्वर्गीय डॉ. राजेंद्र पांडेय ‘आदर्श’ की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं शुभचिंतक उपस्थित रहेंगे।
श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत आत्मा की शांति हेतु संत महात्माओं का सान्निध्य प्राप्त हुआ, साथ ही आमंत्रित अतिथि द्वारा स्व. पांडेय जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार साझा किए। और भजन संध्या के कार्यक्रम में लोगों द्वारा भक्ति गीतों का आनंद लिया गया, कार्यक्रम के दौरान भोजन प्रसाद का भी आयोजन किया गया,।
डॉ. राजेंद्र पांडेय जी को पत्रकारिता एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए विशेष रूप से जाना जाता था। वे भारत सेवा संस्थान एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े थे और हमेशा समाजहित के कार्यों में संलग्न रहते थे।
कार्यक्रम के आयोजक जितेंद्र पांडे द्वारा आए हुए सभी सम्मानित नागरिकों, पत्रकारों, समाजसेवियों एवं शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया गया, इस अवसर पर दर्जनों लोग उपस्थिति रहे और उपस्थित लोगों द्वारा स्वर्गीय पांडे जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।