
रवि भूषण मिश्र
कार्यालय उपजिलाधिकारी हैदर गढ़, मण्डी समिति सफदरगंज बाराबंकी से न्याय का जताया भरोसा – पीड़ित किसान व नीरज वर्मा ग्राम प्रधान
अमेठी । किसानों के गेहूं की फसल तैयार होते ही आग की घटनाएं सुनने को मिलने लगती है । किसान अपने खून पसीने की गाढ़ी कमाई व रात भर आवारा गौ वंश की रखवाली के बाद फसल तैयार करता है जिसे आग की एक चिनगारी लपक जलाकर राख कर देती है।और परिवार साल भर गेहूं के अनाज रोटी के लिए खरीद कर पेट पालते हैं.।
वहीं गौवंशो के लिए भूसा के लिए दर बदर भटकने के बाद खोजे नहीं मिल रहा हैं। बाद गेहूं का भूसा जो किसान अन्न दाता कहा जाता है वहीं बनिया के घर से औने पौने दाम में गेहूं खरीद कर खाने को मजबूर हो जाता है। ग्रामीण लोग अपने अमल में यह ध्यान नही दे पाता है कि किसान की पकी फसल जलकर राख हो जाएगी और वही अन्नदाता भूखों मरने की कगार पर हो जाता है।
थाना असंद्रा क्षेत्र के सुख देव प्रसाद द्विवेदी वुजुर्ग आयु लगभग 80 वर्षीय पुत्र स्व. माता प्रसाद निवासी ममरखा पुर विकास क्षेत्र सिद्धऔर तहसील हैदर गढ़ जनपद बाराबंकी की गेहूं की फसल गाटा संख्या 80 अ व 80 ब रकवा लगभग साढ़े 9 बीघे गेहूं की फ़सल जलकर राख हो गई । आज 7 अप्रैल दिन सोमवार समय दिन के लगभग 10 बजकर 50मिनट को हाई टेंशन की बिजली चालित लाईन के नीचे शार्ट शर्किट से या फिर अज्ञात कारणों से आग लगने से गेहूं जलकर चंद पल में राख हो गया। गेहूं के मोटे-मोटे चमकते गेहूं के दाने जलकर राख के रूप में परिवर्तित हो गये। जानकारी मिलते ही थाना क्षेत्र असंद्रा की डायल 112 पुलिस थाना असंद्रा अंतर्गत पुलिस चौकी सिद्धधौर से भी पुलिस पहुंची। परन्तु फायर ब्रिगेड हैदर गढ़ का वाहन दमकल भी नहीं पहुंच सका घंटी घनघनाते रहें किसी नें फोन नहीं उठाया। तब तक मेराज अली ऋषि द्विवेदी,अवधेश कुमार द्विवेदी, शिवम – छोटू, रानू अवस्थी, अभय, रवि,सुशील, महक, नैतिक समेत सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित होकर आग पर काबू पायें।गांव निवासी धीरज ,सोनू , राजेश , अमन , सहित सैकड़ों लोग एकत्रित होकर बाल्टी में पानी भर कर आग को काबू किया पीड़िता अरुन- संगीता देवी,रंजना देवी ने बताया कि हम घर में कुछ काम कर रहे थे तभी हमारें बच्चे पानी के लिए नल टंकी के पास गयें थे तभी हमारी देवरानी रंजना की नजर इस भयानक आग पर पड़ी और हम संगीता देवी किसान मुखिया सुख देव प्रसाद जोर जोर से चीखने चिल्लानें लगे जब तक ग्रामीण एकत्रित हुए और आग पर काबू किया।तब तक करीब साढ़े नौ बीघा मेरा तैयार गेहूं की खड़ी फसल धू धू जलकर चंद पल में राख हो गया ।जिसके कारण इस वर्ष हमारे घर में खेत का तनिक भी एक भी दाना नहीं जाएगा।
उक्त घटना के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ एवं तहसील दार से बात करने पर बताया मामला संज्ञान में आया हैं सम्बंधित राजस्व निरीक्षक एवं आनंद प्रकाश लेखपाल को सम्पत्ति नुकसान आकलन के लिए भेजा गया था मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन किया हैं। पीड़ित किसान को उचित नुकसान मुवावजा हर संभव मदद की जाएगी। सम्बंधित ग्राम प्रधान नीरज वर्मा से बात करने पर बताया बड़ा ही दुर्भाग्य दुःखद घटना घटित हुई हैं सम्बंधित आला अधिकारीयों से सम्पर्क साधा जा रहा हैं सम्बंधित लेखपाल आनंद प्रकाश जी नें आकलन पत्रावलिया दस्तावेज मण्डी समिति – परिषद सफदरगंज को जाँच रिपोर्ट भेजी जा रहीं हैं।उचित मुवावजा दिलवाया जायेगा।
जहाँ एक ओर सरकार फ़सल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को क्षति पूर्ति का भुगतान करने के लिए क्रांप कटिंग आंकड़ो का अत्यधिक महत्व होता हैं।
पीड़ित परिवारिक जनों अखिलेश कुमार, अवधेश कुमार, ऋषि, भुवनेश कुमार, रामकैलाश, रामशिरोमणि, विकास, राज नारायन संगीता देवी समेत पीड़ित किसान सुखदेव प्रसाद नें जनप्रतिनिधियों ब्लॉक प्रमुख आरती रावत, दिनेश रावत विधायक हैदर गढ़, तनुज पुनिया सांसद बाराबंकी समेत मण्डी समिति अध्यक्ष एवं उपजिलाधिकारी समेत शशांक त्रिपाठी जिलाधिकारी बाराबंकी से न्याय की गुहार लगाई हैं।