
UPTODAY न्यूज
जनपद प्रतापगढ़ । वर्तमान सरकार में अपराध के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की बात कही जाती है किंतु क्या निचले अस्तर पर थानों में अपराध पर अंकुश लग रहा है या दलालों के दम पर थानों में अपराधियों का बोलबाला है । पीड़ितों की माने तो जनपद प्रतापगढ के अंतू थाने में अपराधियों की मदद गार पुलिस पीड़ित की नहीं सुनती। उल्टा पीड़ितों को ही जेल भेज देने का हर संभव प्रयत्न करती है । पीड़ित के अनुसार पीड़ित राम चंदर सुत लालता प्रसाद निवासी ग्राम उपाध्यायपुर कमालुद्दीन पुर थाना अन्तू जिला प्रतापगढ़ को उसी गाँव के निवासी रकम बहादुर व बब्बन सुत गण कल्लू गामा तथा कल्लू गामा सुत लालता तथा आशा पत्नी कल्लू एक जुट होकर 30 जून 2025 को लाठी डंडे से मारा पीटा तथा प्रार्थी को उसकी खाते की जमीन छोड़ देने के लिए कहने लगे । इसके पश्चात थाने पर पीड़ित द्वारा प्रार्थना पत्र देने पर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों का शांति भंग में चलान काट दिया गया वा पीड़ित पक्ष विरुद्ध ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया ।
पीड़ित के पुत्र को घेर कर पीटते दबंग :
इसके पश्चात् मनबढ़ हुए दबंगों द्वारा वापस घर आकर पीड़ित . उसके पुत्र गौरव व उसकी पत्नी को लाठी डंडे से 30 जून 202 5 को ही प्रार्थी के घर में घुसकर मारा पीटा जिससे प्रार्थी के हांथ की हड्डी टूट गई व प्रार्थी के पुत्र के कंधे मे फ्रैक्चर हो गया है । जिसका वीडियो साक्ष्य प्रार्थी के पास मौजूद है। जिसके सम्बन्ध मे पीड़ित द्वारा अंतू थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया किन्तु कोई सुनवाई नही हुई। पुनः 3 जुलाई 2025 को दबंगो द्वारा पीड़ित के घर पर चढ़कर ईंट पत्थर चलाने लगे व 4 जुलाई 2025 को पुनः प्रार्थी के पुत्र गौरव को सुबह 7 बजे जान से मार डालने की नीयत से दौड़ा लिया । पीड़ित ने पुनः 5 जुलाई 2025 को थाने पर प्रार्थना पत्र दिया किन्तु भ्रष्टाचार की मार के आगे पीड़ित की कोई सुनवाई नही हुई।