
uptoday न्यूज
जनपद अमेठी । तहसील अमेठी के संग्राम पुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कन्नपुर . ग्रामसभा पुन्नपुर निवासी केश सिंह पुत्र इन्द्र बहादुर सिंह के विरुद्ध दीवानी न्यायालय द्वारा एन बी डब्ल्यू वारंट जारी किया गया है। किंतु स्थानीय पुलिस ने माननीय न्यायालय के आदेश को धता बताते हुए अब तक आरोपी को गिरफ्तार नही किया है। मिली जानकारी के अनुसार फौजदारी वाद संख्या 7644 / 23 में 21 मई 2025 को राज्य बनाम महेन्द्र सिंह आदि मे अंतर्गत धारा 323 ‘504 ‘506 के तहत FTC / S d ACJM कोर्ट द्वारा केश सिंह पुत्र इन्द्र बहादुर सिंह कन्नपुर पुन्नपुर थाना संग्रामपुर ज० अमेठी के विरुद्ध नॉन बेलेबल वारंट जारी किया किन्तु पुलिस द्वारा अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नही की गई ।