
Uptoday न्यूज
*अमेठी।* जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0के0 शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत पी0एस0एम0एस0 से रिस्पांस प्राप्त 293 पात्र व्यक्तियों को निदेशालय द्वारा रू0 87.90 लाख की धनराशि 24 जनवरी 2024 को प्राप्त हुई है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उपरोक्त आवंटित धनराशि में से तहसीलवार क्रमशः अमेठी के 57, गौरीगंज के 45, मुसाफिरखाना के 46 एवं तिलोई के 145 लाभार्थियों के आधार बेस्ड बैंक खातों में धनराशि 29 जनवरी 2024 को अन्तरित कर दी गयी है।