
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम (वाईगेज) में खेला गया। मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 106 रनो से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 399 रनो का टारगेट दिया था जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड 292 रनो पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में बराबरी कर ली है। दोनो टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।