
अधिवक्ता की जमीन पर अवैध कब्जा , मुकदमा दर्ज कराने की उठी मांग ।
जनपद अमेठी । अधिवक्ता डॉक्टर सुभाष तिवारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी खाते की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को रुकवाने वा आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई है । पीड़ित अधिवक्ता सुभाष चंद्र तिवारी पुत्र लाल जी तिवारी निवासी पूरे तालुकदार (गोरखपुर) थाना संग्राम पुर जनपद अमेठी ने संपूर्ण समाधान दिवस प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनकी खाते की जमीन गाटा संख्या 1738 पर सोनू पुत्र रामदेव , रंजीत पुत्र रामदेव , रामदेव पुत्र बुधी राम , रामकुमार पुत्र बुधी राम , कुलदीप पुत्र राम प्रसाद जो कि उसी गांव के निवासी हैं द्वारा जबरन निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिसको रोकने के लिए पीड़ित अधिवक्ता ने जिलाधिकारी वा अन्य संबंधित को प्रार्थना पत्र दिया किंतु आरोपियों द्वारा पुनः 1 फरवरी 2025 को निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। 112 ने आकर अवैध निर्माण कार्य को पुनः रुकवाया किंतु 112 के जाने के बाद दबंगों द्वारा पुनः निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाता है।
पीड़ित अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि उक्त लोग उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए जमीन हड़प लेने की बात करते हैं। पीड़ित अधिवक्ता ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए कहा कि क्षेत्राधिकारी के कहने के बावजूद कोतवाल द्वारा काम नहीं रुकवाया जा रहा है ना ही कोई कार्यवाही की जा रही है।