रवि भूषण मिश्र
Uptoday न्यूज
बालिका सम्मान नारी सम्मान महिला सशक्तिकरण महिला स्वावलंबन आत्मनिर्भरता को आधुनिक युग में बल मिला है – अशोक कुमार कल्लू अरविंद सिंह – संस्थान प्रबंध निदेशक
जनपद अमेठी। आज विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के आयोजन के तीसरे दिन की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर प्रार्थना और लक्ष्य गीत के साथ किया गयाl तत्पश्चात स्वयंसेविकों द्वारा स्वच्छता एवं पौधारोपण कराया गयाl इसके उपरांत भोजन एवं विश्राम के पश्चात दूसरी पाली में बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय प्रबंधक श्री अशोक सिंह जी नें “पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां “पर विशेष व्याख्यान प्रेषित किये। आगे सभी अपने – अपने विचार रखें और व्यक्त किये ,अरविन्द कुमार कल्लू सिंह संरक्षक एवं उद्योगपती अमेठी नें राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर आज के दौर में महिला किसी से कमजोर एवं पीछे नहीं होने का दावा किया हैं आज महिलाए प्रत्येक क्षेत्र में सबसे आगे चल रहीं हैं ।महाविद्यालय निदेशिका डॉ पूनम सिंह जी ने दहेज प्रथा,भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों पर अपने मार्मिक विचार रखें, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार श्रीवास्तव एवं डॉ रमेश चंद्र शुक्ल ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये,कार्यक्रम अधिकारी डॉ राम लखन तिवारी जी ने “शिक्षा ही जीवन पथ का दीपक है ” इसलिए सब पढ़े सब बढ़े जैसे समसामयिक विषय पर अपने विचारों को रखा, इस अवसर पर श्रीमती सीमा सिंह श्रीमती पूजा सिंह, श्रीमती आयुषी पांडेय,श्रीमती प्रीति यादव, श्रीमती अभिषेक किरण सिंह, डॉ अनामिका सिंह श्री जितेंद्र पटेल श्री लाल जी यादव श्री अरुण कुमार यादव जी ने अपने-अपने विचार रखें, | कार्यक्रम अधिकारी श्री उमाकांत शुक्ल एवं राम लखन तिवारी जी ने आप सभी का आभार व्यक्त किय।
आगामी रंगों का त्यौहार होली पावन पर्व एवं रमजान को लेकर गंगा जमुनी तहजीब पर लोगों से सौहार्दय के साथ मनाये जाने की अपील किया हैं।